कलवा-मुंब्रा के बीच स्थित खारीगांव रेलवे क्रॉसिंग को आखिरकार बंद कर दिया गया है। इस फाटक पर वाहन क्रॉसिंग और पब्लिक क्रॉसिंग के लिए बड़े फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है। कलवा-मुंब्रा में हो रहे शहरीकरण को देखते हुए, रेलवे फाटक बंद करके लोकल का हो सके उतना वक्त बचाना जरूरी था। इसलिए इस फाटक को बंद कर दिया गया है। रेलवे फ्लाईओवर का उद्घाटन शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे और आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने किया। रेलवे फ्लाईओवर के उद्घाटन के साथ, मध्य रेलवे ने लेबल क्रॉसिंग को बंद कर दिया है। मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने कहा कि इन व्यस्त रेलवे फाटकों को बंद करने से धीमी रूटों पर लोकल ट्रेनों के समयपालन में सुधार होगा.
(Kalwa -Mumbra Kharigaon Railway Crossing: Kharigaon Railway Crossing finally closed, know what will be the benefit of the new flyover to the local…)
पुल बनाने की मांग साल 2000 में की गई था। इस प्रस्ताव को सरकार ने 2008 में मंजूरी दी और 2014 में पुल बनाने का काम शुरू किया गया था। 15 जनवरी, 2022 को पुल का उद्घाटन किया गया और इसे सामान्य जनता के लिए खोल दिया गया। स्थानीय सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, कलवा के इस फ्लाईओवर के बाद अब अगला लक्ष्य दिवा में जल्द से जल्द फ्लाईओवर बनाने का होगा। मध्य रेलवे और ठाणे नगर निगम ने इन फ्लाईओवर पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
Also Read This :
0 टिप्पण्या